मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की स्टेज से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बाँधने वाले युवक को इनाम मिला है. भारतीय जनता पार्टी ने युवक का बाकायदा सम्मान किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में बुलाकर उसका सम्मान किया गया है. युवक का नाम अमित माली बताया जा रहा है.
सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि युवक ने सम्मान करने लायक काम किया है. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सब अमित माली के साथ सेल्फी और फोटो खींचते नजर आए.
दरअसल, सोमवार को भोपाल के ईटखेड़ी में एक चुनावी सभा के दौरान एक दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि किसी के अकाउंट में पंद्रह लाख रुपए आए क्या? इस पर एक युवक के हां कहने पर दिग्विजय सिंह ने उसे मंच पर बुला लिया. मंच पर युवक पीएम मोदी की तारीफ़ करने लगा. युवक माइक थामते हुए बोला कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मारा.
युवक से अपेक्षित जवाब न मिलने पर दिग्विजय झल्ला गए. इसी बीच एक नेता ने युवक को मंच से उतार दिया. इसके बाद सिंह झल्लाते हुए बोले, “अरे सर्जिकल स्ट्राइक ने मारा. तुम्हारे खाते में पंद्रह लाख आए कि नहीं आए. क्या तुम्हे रोजगार मिला.” दिग्विजय ने युवक को निशाने लेते हुए कहा, “15 लाख रुपये तुम्हारे खाते में आ गए नौकरी भी मिल गई.
Also Read: मुरादाबाद: मतदाताओं का आरोप- साइकिल’ का बटन दबाने पर ‘कमल’ को जा रहा वोट, मतदान का बहिष्कार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )