जिसने किया पॉपुलर उसी यूट्यूबर के खिलाफ Baba Ka Dhaba के मालिक ने दर्ज करा दिया मुकदमा

सोशल: हालही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाले ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने उस यूट्यूबर पर धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज किया है. सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है. बात दरअसल यह है की उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूबर गौवर वासन ने जानकर अपना, अपने परिवार वालों का और अपने दोस्तों का मोबाइल नंबर और खाते की जानकारी लोगों के साथ शेयर कर सभी दान किया पैसा हड़प लिया है.


आपको बता दें, अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाले बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद लॉकडाउन और कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से काफी ज्यादा परेशान थे. इनकी हालत जानकर एक यूट्यबूर जिनका नाम गौरव वासन है इन्होंने इनकी मदद करने के लिए उनका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में रोते हुए बताते है कि वो सुबह 4 बजे उठकर लोगों के लिए खाना बनाते है लेकिन उनका खाना दिन भर में खप नहीं पाता. उनके पास ग्राहक नहीं है. 100 रुपये भी वो कमा नहीं पाते.


सोशल मीडिया पर गौरव वासन ने वीडियो शेयर करते हुए कांता प्रसाद की तरफ से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हर कोई उनके ढाबे पर पहुंच उनकी मदद करने लगा. जो लोग नहीं पहुंच पा रहे थे, वो उनको पैसे दान कर उनकी मदद कर रहे थे.


बाबा का ढाबा मालिक कांता प्रसाद ने कहा कि लोगों ने उनकी मदद करने के लिए गौरव वासन के शेयर किये बैंक खातों में पैसे दान किये है. लेकिन वो पैसा उन तक नहीं पहुंचा है. उनका आरोप है कि पूरा दान किया पैसा गौरव नेे खुद अपने पास रख लिया है. और उन्हें और मदद करने वाले लोगों को वो धोखा दे रहा है.


नहीं की बेईमानी, बैंक स्टेंटमेंट अपलोड करूंगा : गौरव वासन

लेकिन इन आरोपों को गलत बताते हुए गौरव वासन ने गलत बताते हुए कहा कि, उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे.


Also Read: अचानक से ट्रेंड करने लगा ‘देवरा भईल दीवाना’ का ये गाना, काजल राघवानी ने किया है जबरदस्त डांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )