गोरखपुर: सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी UP 112 की बाइक, एक सिपाही की मौत, एक की हालत गम्भीर

गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गयी. दरअसल, सिपाही अपने साथी के साथ मंगलवार की सुबह ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहा था. घने कोहरे के कारण उनकी बाइक एक ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना जोरदार था कि जब तक अस्पताल पहुँचते ही एक सिपाही की मौत हो गयी जबकि एक हालत अभी भी गम्भीर है. पुलिस कर्मी रुधौली थाने के डायल 112 पर ड्यूटी करने जा रहे थे.


कोहरे की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर (Gorakhpur) के बांसी-बस्ती मार्ग पर रुधौली थाना क्षेत्र स्थित दसिया चौराहे पर एक बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. जिससे दोनों बाइक सवार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक पर यूपी 112 के दो सिपाही बैठे थे. जिनका नाम सतानन्द (32) पुत्र मेवालाल व रामसवारे चौरसिया (35) है. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये.


Also Read: नोएडा: बीच सड़क अश्लील हरकतें कर रहे थे युवक-युवती, टोकने पर फाड़ी दारोगा की वर्दी, महिला सिपाही का दबाया गला


एक सिपाही की मौत

जैसे ही हादसे की खबर यूपी 112 तक पहुंची तो पुलिस टीम मदद के लिए तत्काल आ गयी. और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थित गंभीर देख एक सिपाही सतानंद को चिकित्सक ने गोरखपुर (Gorakhpur) मेडिकल कालेज भेजा दिया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. पुलिस कर्मी रुधौली थाने के डायल 112 पर ड्यूटी करने जा रहे थे. जबकि रामसवारे की हालत अभी भी गम्भीर है.


Also Read: मासूम के लिए मसीहा बनी UP Police, सिपाहियों ने बचाई नवजात बच्ची की जान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )