सत्यपाल मलिक को भेजा गया जम्मू&कश्मीर, बिहार के नए राज्यपाल बने लालजी टंडन

नई दिल्ली: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर का नया राज्यपाल नियुक्त किए गए है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, मलिक एनएन वोहरा का स्थान लेंगे. वोहरा 10 साल से अधिक समय से यहां के राज्यपाल थे. बयान के अनुसार बीजेपी के नेता लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है. वह केके पॉल का स्थान लेंगी.

 

केंद्र सरकार ने सत्यदेव नारायण आर्य को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया है. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है.

 

मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद अब सिक्किम के राज्यपाल होंगे. त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. बयान में कहा गया है, ‘ये नियुक्तियां कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी.’

 

इस घोषणा के बाद लाल जी टंडन ने कहा, पीएम मोदी ने मुझमें विश्वास दिखाया है…मैं बिहार के विकास में अपना योगदान देने की कोशिश करूंगा. मैं राज्य के अभिभावक के तौर पर काम करूंगा. नीतीश जी मेरे पुराने दोस्त हैं. मुझे नहीं नहीं लगता कि हमारे बीच कोई समस्या उत्पन्न होगी.

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )