समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को कई नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाई। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी में आज भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद भी शामिल हुईं। इनके अलावा सूबे के कई इलाकों से चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और दूसरे पार्टियों के पदाधिकारियों ने भी समावजादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद अखिलेश यादव ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
सपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार होने के बाद भी सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं। ऐसे कानून लाए हैं कि भविष्य में किसानों की जमीन पर सरकार कब्जा कर लेगी। भाजपा से जनता जानना चाहती है कि आज किसानों की आय का क्या हुआ? अखिलेश यादव ने कहा कि संकल्प पत्र में वादा किया था आय दोगुनी हो जाएगी। भाजपा सरकार ने अमूल के नए प्लांट नहीं लगाए, जो पहले से लगे हैं, वहां यूपी के किसानों का दूध नहीं लिया जा रहा है। यहां दूध गुजरात से आ रहा है।
सपा चीफ ने सीएम योगी को चेताया
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी और भाषा को जानते हैं, उनके कानों तक किसानों की भाषा नहीं पहुंचती। वो तो चुनावों को दूसरी ओर ले जाना चाहते हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भाजपा के मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। कल मैंने उनका इंटरव्यू सुना। हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी भाषा पर संयम रखें अगर वो मेरे पिता जी को कुछ कहेंगे तो मैं भी उनके बारे में कुछ कह सकता हूं।
सपा चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे पिता जी के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर संतुलन रखना चाहिए। मेरे पिता जी के बारे में कहेंगे तो अपने पिता के बारे में भी सुनने के लिये तैयार रहें।
बता दें कि अखिलेश यादव ने खुद को बीजेपी के नेताओं से बड़ा हिंदू बताया था तो सीएम योगी ने राम मंदिर के बहाने उन पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान कहते थे कि वहां परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )