एसटीएफ ने बुधवार को जौनपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब, होलोग्राम और 80 पेटी में रखी 3600 शीशी और ‘विडिंज लाइन’ के फर्जी ब्रांड नाम से बनाई गई 3642 शीशी अवैध शराब भी बरामद किया है। एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सरकारी ठेकों पर बिकने वाले शराब के ब्रांड नाम से अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में पता चला कि जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में अवैध शराब बनाकर उसकी आपूर्ति का धंधा काफी दिनों से चल रहा है।
उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक आईपी सिंह केनेतृत्व में टीम का गठन कर पूरी सूचना एकत्र कराई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नेवढ़िया निवासी राम कुमार तिवारी के मकान में ही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है और यह कारोबार करने वाले लोग भी वहां मौजूद हैं।
सटीक जानकारी के आधार पर आईपी सिंह के निर्देशन में निरीक्षक रतन लाल कनौजिया के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा गया। वहां पहुंची पुलिस टीम ने राम कुमार के मकान की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बनते हुए पाया गया। पुलिस ने मौके पर तीन लोगों को दबोच लिया।
Also Read: लखनऊ : बम ब्लास्ट मामले में 11 साल बाद दो आतंकी दोषी करार, 27 को मिलेगी सज़ा
इसमें नेविढ़या के ही रहने वाले सुनील यादव, राजकुमार तिवारी और सिरसी निवासी अनूप सिंह शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वह यह काम पिछले चार महीने से कर रहे हैं। उनके गैंग में जिले के ही महाराजगंज थाना के कल्याणपुर निवासी धर्मेंद्र यादव और बक्शा थाना के बलुआ निवासी मनीष यादव भी शामिल हैं।
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि एक बार में 65 लीटर केमिकल (रेक्टीफाइड स्प्रिट) व 120 लीटर डिस्टिल वाटर का घोल एवं उसमें 500 ग्राम चीनी मिलाकर मसालेदार शराब बनाई जाती है। इसे 200 मिली लीटर की शीशियों में भर कर सरकारी ठेकों पर बिकने वाले ब्रांड का स्टीकर, होलोग्राम और ढक्कन लगाकर सील किया जाता है।
तैयार माल को धर्मेंद्र यादव अपने परिचितों केजरिये सरकारी ठेकों एवं अन्य स्थानों पर सप्लाई करता है। फैक्ट्री में प्रतिदिन 50 पेटी तक अवैध शराब बनाई जाती है। इसका बाजार मूल्य करीब 1.50 लाख रुपये है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सिकरारा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )