बॉलीवुड: मुंबई के न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को आज सुबह ( 4 नवंबर ) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अर्नब पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को सुसाइड करने पर उकसाया है. अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थन में कंगना उतरते हुए एक वीडियो शेयर किया है. कंगना ने इस वीडियो के जरिए फिर से महाराष्ट्र सरकार पर अभद्र टिप्पणी की है. अर्नब के सपोर्ट में उतरीं कंगना ने महाराष्ट्र सरकार की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है.
सोशल मीडिया पर कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार को काफी बातें बोलीं. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार से यह पूछना चाहती हूं कि आपने आज अर्नब गोस्वामी के घर में जाकर उनको मारा है, उनके बाल नोचे हैं, उनपर हमला किया है, कितने घर तोड़ेंगे आप? और कितने गले दबाएंगे? कितनी आवाजें बंद करेंगे आप? यह मुंह बढ़ते ही जाएंगे…’ कंगना ने इस वीडियो में इस तरह की अभद्र भाषा की इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से हम यह वीडियो शेयर नहीं कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पुलिस ने अर्नब को उनके घर से गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई. इस बीच अर्नब गोस्वामी ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. रिपब्लिक टीवी ने उनके घर के लाइव फुटेज भी दिखाए, जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है.
अर्नब गोस्वामी को इस वजह से लिया गया हिरासत में-
अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अन्वय नाइक नाम के 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को बकाया राशि नहीं दी थी, जिसके कारण उन्होंने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाइक ने दावा किया था कि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की थी. इसलिए अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा. कथित तौर पर अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों ने उनके 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा. रिपब्लिक टीवी ने आरोपों को खारिज कर दिया था. इसी मामले में अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है.
Also Read: कविता कौशिक को शख्स भेज रहा था अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दिखाकर किया जलील
Also Read: मिर्जापुर में ‘सादगी’ से रहने वालीं माधुरी यादव असल जिंदगी में हैं बेहद बिंदास, देखें तस्वीरें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )