IPL 2020: प्लेऑफ की जंग में ये टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए पूरा शेड्यूल

स्पोर्ट्स: इंडियन प्रीमियर लीग में अब लीग राउंड ख़त्म हो चूका है, वहीँ इसमें अब तक के जितने भी मैच हुए हैं, उन सब के आधार पर आईपीएल का प्लेऑफ शुरू होने वाला है. प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंची. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में हैदराबाद ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बराबर अंक थे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण 2016 की चैंपियन सनराइजर्स ने बाजी मारी. टीमों के साथ ही प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल भी तय हो चुका है.


Top पर रही मुंबई इंडियंस की टीम-


आईपीएल के इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने 14 मैचों में नौ में जीत हासिल की और 18 अंको के साथ अंकतालिका में टॉप पर रही. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचो में 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही. इन दोनों टीमों के बीच गुरुवार को पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दूबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला एलिमिनेटर शुक्रवार को अबु धाबी में खेला जाएगा. पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम आठ नवंबर को दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना करेगी. दोनों क्वालिफायर की विजेता टीम लीग के फाइनल मैच में 10 नवंबर आमने-सामने होंगी जोदुबई में खेला जाएगा.


ये रहा प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल-


05-11- 2020 – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स – पहला क्वालिफायर – शाम 07:30 बजे- दुबई


06-11-2020 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – पहला एलिमिनेटर – शाम 07:30 बजे – अबु धाबी


08-11-2020 – दूसरा क्वालिफायर – शाम 07:30 बजे – अबु धाबी


10-11 2020 – फाइनल – शाम 07:30 बजे- दुबई


Also Read: IPL 2020: कोहली ने बीते साल जिसे बेंच पर बिठाया, आज उसी खिलाड़ी ने प्लेऑफ में पहुंचाया


Also Read: IPL 2020: तूफानी पारी की बदौलत वार्नर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई बड़ी छलांग, कोहली को छोड़ा पीछे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )