बॉलीवुड: इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना दोनों ही जबरदस्त एक्टर हैं. इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक्टर बचपन का गेम खेलते नजर आ रहे हैं. इस खेल का नाम ‘आओ मिलो शिलो शालो’ है. दोनों का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. जिस अंदाज में आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना इस गेम खेल रहे हैं उसे देख साफ समझा जा सकता है कि ये उनका फेवरेट गेम है.
इस वीडियो को अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिस पर मजेदार कैप्शन भी लिखा है, “अगर आओ मिलो शिलो शालो’ ओलंपिक में एक गेम होता तो इन दो लड़कों का मेडल पक्का था.” वीडियो को शेयर कर उन्होंने यह भी बताया कि इस गेम को हम हमेशा ‘आम लेलो सीलम साली’ कहते थे.
Also Read: तारा सुतारिया का बोल्ड अवतार आया सामने, तस्वीरों ने खींचा फैंस का ध्यान
वायरल हो रहे इस वीडियो में आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. वहीँ बात करें आयुष्मान खुराना के वर्कफ़्रंट की तो ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म अमेजम प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था. इससे पहले आयुष्मान खुराना ‘आर्टिकल 15’, ‘बाला’ और ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी दे चुके हैं. वहीं, अपारशक्ति खुराना भी आने वाले दिनों कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आएंगे.
Also Read: दिशा पटानी ने कोरोना काल में धड़काया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें
Also Read: रिलीज़ होते ही छाया पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का रोमांटिक सॉन्ग, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )