उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल आज कानपुर जिले में पुलिस अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित कोविड केयर अस्पताल का शुभारंभ करते हुए सराहनीय पहल बताया और कोविड काल में कर्तव्य के लिए जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आगे आने वाले समय में हर जिले में पुलिस अस्पताल बनवाये जायेंगे. ताकि किसी भी पुलिसकर्मी या उसके परिवार को इलाज के लिए कभी भटकना न पड़े. बता दें कि कानपुर पुलिस अस्पताल एडीसीपी साउथ डॉ अनिल की देख रेख में बना है. वो अपनी ड्यूटी के बाद अस्पताल में मरीजों की जांच भी करते हैं.
डीजीपी ने की सराहना
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कोविड की दूसरी लहर चुनौतीपूर्ण थी. इसमें जनता को समस्यांए हुईं. पूरे देश मे डॉक्टर ने फ्रंट लाइन वर्कर की तरह काम किया. उसी तरह हमारे पुलिसकर्मी फील्ड पर डटे रहे. कइयों ने खुद को बलिदान तक कर दिया. इसलिए आज जो कदम उठाया गया है ये बहुत जरूरी था. उन्होंने कहा कि हर कार्य के लिए सरकार से अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए बल्कि कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जिनके लिए व्यक्ति को स्वयं प्रयास करने होते. ये अस्पताल जनता और पुलिस के बीच बैठे समन्वय का एक अच्छा उदहारण है.
हर जिले में बनेगा पुलिस अस्पताल
डीजीपी ने कहा कि प्रदेश की हर पुलिस लाइन में कोविड केयर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा ताकि महामारी से लड़ने में सबसे आगे रहकर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को कोई समस्या ना हो. ये अस्पताल और बड़ा बनेगा ताकि आने वाले समय में पुलिसकर्मियों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख ना करना पड़े. इसके साथ ही डीजीपी ने कोविड केयर अस्पताल की स्थापना में मुख्य योगदान करने वाले मुथूट ग्रुप के संजय कुमार और टीम मीडिया एक्सपर्ट टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Also Read: UP: DIG होमगार्ड संजीव कुमार शुक्ला निलंबित, जिला कमांडेंट के तबादलों पर सवाल उठाना पड़ा महंगा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































