भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जो हो पसंद उद्धव जी वही बात करेंगे, सोनिया जी दिन को कहें रात तो वो रात कहेंगे. शहनवाज हुसैन लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना को जनादेश दिया लेकिन शिवसेना नई शर्तों के साथ आ गई जिसे मानना हमारे लिए संभव नहीं था. ये गठबंधन विचारधारा को किनारे रखकर किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व एनसीपी ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री तो बना दिया है लेकिन वो उनका वहीं हश्र करेंगे जो कर्नाटक में कुमारस्वामी का हुआ.
शिवसेना के एनडीए छोड़े जाने के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर सबकुछ गवां कर सत्ता पाई तो क्या पाया. बालासाहेब ठाकरे हिंदुत्व पर गर्व करते थे. अब शिवसेना सेकुलरिज्म की बात करती है. हमारे लिए हिंदुत्व ‘वे ऑफ लाइफ’ है. राष्ट्रवाद ‘वे ऑफ लाइफ’ है. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास हमारा एजेंडा है लेकिन अब शिवसेना की हालत ऐसी हो गई है कि कांग्रेस को जो हो पसंद उद्धव जी वही बात करेंगे, सोनिया जी दिन को कहें रात तो वो रात कहेंगे. देश भर में भाजपा के सिमटते जाने पर शहनवाज ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, पार्टी का विस्तार हो रहा है। हर जगह हमारा वोट शेयर बढ़ रहा है
शाहनवाज हुसैन ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन औवेसी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंदिर मुद्दे पर पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला कर अधिकतर मुस्लिमों का अपमान किया है.
Also Read: Video: उद्धव ठाकरे के लिए ‘तड़प’ रहीं हैं राखी सावंत, जानें पूरा मामला!
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )