जहां एक तरफ पुलिसकर्मी यूपी पुलिस की छवि बरकरार रखने के लिए जी तोड़ कोशिश करते हैं तो वहीं चंद पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा देते हैं। दरअसल, नया मामला आजमगढ़ का है, जहां पुलिस लाइन गेट के पास एक कांस्टेबल बुधवार की देर रात नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहा था। मामले का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। जिसके बाद एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
ये है मामला
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन गेट पर हंगामा कर रहा युवक कांस्टेबल दीपक वर्मा है। अक्सर ही वह नशे की हालत में हंगामा करता रहता है। बुधवार की रात वह पुलिस लाइन गेट के पास ही मुख्य मार्ग पर हंगामा कर रहा था। इस दौरान वह राहगीरों के साथ बदतमीजी भी कर रहा था। इसकी सूचना किसी ने कंट्रोल रूम को देने के साथ ही उन्हें भी दे दी।
Video देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3545919915446323/
दोबारा किया गया सस्पेंड
जिस पर प्रतिसार निरीक्षक के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर रात में ही भेजा गया। इनके पहुंचने के पूर्व ही वह जा चुका था। जांच पड़ताल में पता चला कि हंगामा करने वाला व्यक्ति विभाग में तैनात सिपाही दीपक वर्मा था। वह पूर्व में भी ऐसी हरकत कर निलंबित हुआ है। आरआई की रिपोर्ट पर एसपी ने बृहस्पतिवार को उसे पुन: निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
INPUT- Ashutosh Srivastava
Also read: भदोही: जिससे की थी गंदी हरकत की शिकायत, अब वही चौकी इंचार्ज कर रहा छात्रा से अश्लील बातें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )