भीमा कोरेगांव हिंसा पर डीजीपी बोले, आरोपियों के नक्सलियों से हैं रिश्तें, हमारे पास हैं पुख्ता सबूत

भीमा कोरेगांव हिंसा पर महाराष्ट्र पुलिस डीजीपी पीबी सिंह का बयान आया है, उन्होंने कहा कि हमारे पास आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और हमें कई दस्तावेज मिले हैं. डीजीपी ने कहा कि माओवादियों से इन लोगों के रिश्ते हैं, ये उन्हें चिट्ठी लिखते थे. हजारो की संख्या में चिट्ठियां मौजूद हैं. सभी आरोपी विदेशी संगठनों से संपर्क में थे, हमने 9 जगहों पर रेड की है.

 

 

Also Read: रची जा रही थी पीएम मोदी की हत्या की साजिश, 5 राज्यों में छापेमारी, कई वामपंथी विचारक हिरासत में

 

पीबी सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2017 की घटना को लेकर 8 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. नफरत भरे भाषण देने और घृणा फैलाने के लिए जांच आयोजित की गई है. लगभग सभी आरोपी कबीर कला मंच से जुड़े हैं.

 

Also Read: भीमा कोरेगांव हिंसा के 5 आरोपियों में से 3 का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड, गंभीर धाराओं में जा चुके हैं जेल

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )