भीमा कोरेगांव हिंसा पर महाराष्ट्र पुलिस डीजीपी पीबी सिंह का बयान आया है, उन्होंने कहा कि हमारे पास आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और हमें कई दस्तावेज मिले हैं. डीजीपी ने कहा कि माओवादियों से इन लोगों के रिश्ते हैं, ये उन्हें चिट्ठी लिखते थे. हजारो की संख्या में चिट्ठियां मौजूद हैं. सभी आरोपी विदेशी संगठनों से संपर्क में थे, हमने 9 जगहों पर रेड की है.
When we were confident that clear links have been established then only we moved to take action against these people, in different cities. Evidence clearly establishes their roles with Maoists: Param Bir Singh, ADG, Maharashtra Police #BhimaKoregaon pic.twitter.com/eZnI0xyEV1
— ANI (@ANI) August 31, 2018
Also Read: रची जा रही थी पीएम मोदी की हत्या की साजिश, 5 राज्यों में छापेमारी, कई वामपंथी विचारक हिरासत में
पीबी सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2017 की घटना को लेकर 8 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. नफरत भरे भाषण देने और घृणा फैलाने के लिए जांच आयोजित की गई है. लगभग सभी आरोपी कबीर कला मंच से जुड़े हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )