लोकसभा चुनाव के दौरान जहां चारों तरफ मोदी लहर काफी तेजी से चल रही है. वहीं, यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका भी इससे अछूती नहीं बच पाई है. इंटरमीडिएट के नागरिक शास्त्र की उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने लोकतंत्र में राजनीतिक दलों के महत्व बताते-बताते मोदी का महत्व बता गया.
यह मामला वाराणसी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज का है. जहां पर इंटरमीडिएट नागरिक शास्त्र की एक उत्तर पुस्तिका जांचकर्ता को बहुत अलग लगी. इसमें एक प्रश्न आया था कि लोकतंत्र में राजनीतिक दलों का महत्व बताओ और राजनीतिक संगठन कैसा होना चाहिए?
Also Read: शिवसेना ने की बुर्का बैन की मांग, बोली- सर्जिकल स्ट्राइक की तरह हिम्मत दिखाएं मोदी
जांचने वाले परीक्षक के अनुसार इस सवाल के जवाब पर छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा कि ‘राजनीतिक दल ऐसे होने चाहिए जो लोगों की भलाई का कार्य करें. इस समय हमारे देश में ऐसा काम सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं’. इस दौरान उसने मोदी की तारीफ करते हुए पूरे दो पन्ने भर डाले.
Also Read: BJP प्रत्याशियों के लिए अपने इलाकों में प्रचार कर रहीं थी 2 महिला कांग्रेस नेता, पार्टी से निष्कासित
अंत में उसने लिखा कि ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी. मोदी ही पार लगाएंगे. मोदी को जिताओ क्योंकि अब की बार फिर मोदी सरकार’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )