मुंबई : मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. ना तो वो किसी इवेंट में नजर आती हैं ना ही किसी फिल्म में. मल्लिका के फैंस उन्हें मर्दे पर काफी मिलॉस करते हैं लेकिन मल्लिका सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं. कभी वो यहां पर सेक्सी गाउन में नजर आती हैं तो कभी हॉट पैंट में गजब का लुक देती दिखाई देती हैं तो लो अब उनकी एक और सेक्सी फोटो सामने आ गई है जिसने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है. मर्डर गर्ल इस फोटो में सेक्सी बिकिनी में नजर आ रही है और उनकी हॉट फिगर देख फैंस दीवाने हो रहे हैं.
मल्लिका शेरावात लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं हालांकि सोशल मीडिया पर गाहे बगाहे उनकी फोटो सामने आ जाती है लेकिन मल्लिका इन दिनों बॉलीवुड या हॉलीवुड किस प्रोजेक्ट से जुड़ी है कभी इस का जिक्र नहीं करती हैं . मल्लिका ने बॉलीवुड में अपनी बेहद बोल्ड छवि बनाई थी. इमरान हाशमी के साथ उनकी मर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन फिल्म से उनके बोल्ड लुक ने दर्शकों के दिनों में जउनकी जगह बना दी थी मल्किका के सेक्सी और बोल्ड अंदाज के आज भी लोग फैन हैं.
Also Read : रिया सेन ने किया हॉट बिकनी वाला फोटो शेयर, बताया अपनी फिटनेस का राज
Also Read : सोशल मीडिया पर रागिनी एमएमएस रिटर्न एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के हॉट लुक ने मचाया धमाल
बता दें मल्लिका ने जीना सिर्फ मेरे लिए फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी और इसके अलावा वो ख्वाहिश, मर्डर और डर्टी पॉलिटिक्स जैसी कई फिल्मों में नजर आईं, मल्लिका शेरावत में कई हॉलीवुड फिल्मों ंमें भी काम किया है और अपनी ग्लैमस अदा से हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने कई फैंस बना लिए हैं.
Also Read : जानें, पहली बार पॉर्न देखकर क्या किया सनी लियोनी ने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )