हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के दिन देश भर के पुलिसकर्मियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इन्हीं में यूपी के जौनपुर जिले में पोस्टेड एसपी अजय साहनी का नाम भी शामिल हैं। जिन्हे लगातार दूसरे साल वीरता पुरस्कार दिया जाएगा। वीरता पुरस्कार देश के राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाता है। यह सम्मान मेरठ में एसएसपी रहते हुए फरवरी में कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू के एनकाउंटर पर मिल रहा है। उस पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से कुछ साल पहले 8 करोड़ रुपये की लूट और पुलिस कांस्टेबल को 25 गोलियां मारने का आरोप था।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है दूसरा नाम
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर एसपी अजय साहनी वैसे तो बेहद शांत मिजाज के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन जहां बात अपराधियों की आती तो उनका अलग ही रूप सामने आता है, जिसमे वो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन जाते हैं। आईपीएस अजय साहनी ने 18 जून को जिले में एसपी के रूप में कमान संभाली थी। इसके बाद दो महीने के अंदर ही अजय साहनी के नेतृत्व में 10 मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें दो बदमाशों की जान भी जा चुकी है।
बता दें कि अजय साहनी सिद्धार्थनगर के अलावा बिजनौर, आजमगढ़, अलीगढ़, बाराबंकी जिले में भी एसपी रह चुके हैं। आजमगढ़ में वह दो बार एसएसपी रहे। साल 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इन्हें शौर्य पुरस्कार मिल चुका है। जबकि पूर्व में डीजीपी के स्तर से दिए जाने वाले गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
2020 में भी मिल चुका है वीरता पुरस्कार
गौरतलब है कि 2009 बैच के आईपीएस अजय कुमार साहनी को रामपुर जेल से फरार आजमगढ़ में डी-9 गैंग के सरगना और 50 हजार के इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा को ढेर करने पर 15 अगस्त 2020 को वीरता पुरस्कार मिला था। मूल रूप से महराजगंज जिले के निवासी अजय साहनी की पहचान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में भी है। वर्ष 2016 में सिद्धार्थनगर जिले में तैनाती के दौरान कुख्यात बावरिया गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने सीधी मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। मुठभेड़ में एक गोली उनके जैकेट पर भी लगी थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )