स्वरा भास्कर के विवादित बोल- गाँधी की हत्या पर जश्न मनाने वाले आज सत्ता में

 

अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भीमा कोरोगांव हिंसा मामले में हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाया है. स्वरा ने कहा कि जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मनाया वो आज सत्ता में हैं.

 

शनिवार को दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए स्वरा ने कहा, ‘जब खालिस्तान का मुद्दा पंजाब में चल रहा था तो वहां बहुत सारे ऐसे लोग थे जो भिंडरावाले को संत बुलाते थे. संत जनरैल के नाम से बुलाते थे, क्या आप उन सबको पकड़ कर जेल में डाल देंगे?

 

 

स्वरा ने कहा, ‘इस देश में जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या का जश्न मनाया वो आज सत्ता में हैं. क्या आप उन सबको पकड़ कर जेल में डाल देंगे. जाहिर है नहीं.’

 

इस दौरान स्वरा ने यह भी कहा कि एक खून का प्यासा समाज बनना कोई अच्छी बात नहीं है.’

बता दें कि स्वरा ने भीमा कोरोगांव हिंसा मामले में हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि भारतीय जेलें केवल लेखकों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों को लिए हैं. कुछ दिनों पहले स्वरा ने भारतीय जवानों पर निशाना साधा था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )