मोदी की ताकत उनकी इमेज है और इसे मैं खराब कर दूंगा- राहुल गांधी

चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है और अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है. सियासी सरगर्मियां उफान पर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में भी राहुल ने कहा कि मिस्टर मोदी और बीजेपी चुनाव नहीं जीत रही है. मोदी की ताकत उनकी इमेज है और मैं इसे मैं खराब कर दूंगा.


राहुल गांधी ने साफ कहा कि पीएम मोदी की ताकत उनकी इमेज है और मैं इसे खराब कर दूंगा. मैंने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है. राफेल डील से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. राहुल ने कहा कि मिस्टर मोदी और बीजेपी चुनाव नहीं जीत रही है. कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए सरकार बनाने वाली है.


आपको बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को चौकीदार चोर है कहने पर जवाब तलब भी किया. बीजेपी की मांग है राहुल गांधी पीएम से माफी मांगे और वादा करें कि वो आइंदा इस तरह के अनर्गल आरोप नहीं लगाएंगे. पर राहुल हैं कि मानते ही नहीं, वो हर सभा में यहीं आरोप लगाते हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 23 मई को जनता अपना सही फैसला सुनाएगी. इस दिन जनता तय करेगी कि कौन देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. यूपीए सरकार बन रही है. मोदी औह बीजेपी चुनाव नहीं जीत रहे हैं. न्याय योजना पर राहुल ने कहा कि इसका बोझ मीडिल क्लास पर नहीं आएगा. इस योजना के जरिए हर परिवार को मदद मिलेगी. मैं पीएम मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करता हूं.


राफेल डील से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. पीएम मोदी ने सभी नियमों को दरकिनार करके अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है. पीएम मोदी की जांच होनी चाहिए. सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल ने कहा कि मनमोहन सरकार में हमने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक किया, लेकिन हमने इसका कभी ढिढोरा नहीं पीटा. सेना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.


Also Read: बृजभूषण शरण सिंह को धमकाते हुए मायावती बोलीं- हम गुडों-माफियाओं से निपटना जानते हैं, राजा भइया का हश्र न भूलें BJP प्रत्याशी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )