सीएम योगी उत्तर प्रदेश की जनता की सहूलियत को देखते हुए अक्सर कोई ना कोई कदम उठाते रहते हैं। इसी के अन्तर्गत अब उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के विभाग में सीएम ने कड़ा कदम उठाया है। दरअसल, अब हर रोज 300 लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट कराए जाएंगे। वहीं स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब हर रोज 225 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सीएम ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन सेवाओं की समीक्षा की गई। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए अब हर रोज 300 लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट कराए जाने का फैसला लिया है।
दरअसल, नए नियमों के मुताबिक, अब स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब हर रोज 225 आवेदकों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। परिवहन विभाग के मुताबिक नई व्यवस्था फिलहाल लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा परिवहन कार्यलयों में शुरू की गई है।
Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार
पहले लेना होगा टोकन
इसके साथ ही लखनऊ और गाजियाबाद के आरटीओ ऑफिस में प्रदेश सरकार ने टोकन व्यवस्था पायल प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है। अब इन दो शहरों के आरटीओ ऑफिस में यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य किसी काम के लिए जाते है तो पहले आपको टोकन लेना होगा। इस सुविधा के लागू होने से आवेदकों को अनावश्यक लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )