Bihar Election Result: बदला शुरूआती ट्रेंड, NDA को पूर्ण बहुमत, पिछड़ा RJD+

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Result,  Bihar Chunav Result) में शुरूआती ट्रंड एकदम से बदल गया है. अब NDA आगे निकल गया वहीं RJD+ पिछड़ गया है. अभी तक तेजस्वी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखा रहा था. ताजा आंकड़ों के अनुसार एनडीए 125 तो महागठबंधन 109 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इससे अपने दम पर सरकार बनाने के लिए एनडीए को केवल छह और सीटों की जरूरत है. रुझानों में लोजपा छह सीटों पर तो अन्य पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के अनुसार फिलहाल सभी पार्टियों का वोट शेयर कुछ इस तरह का है. आरजेडी 23.78 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे आगे हैं.


243 सीटों में से 104 के लिए चुनाव आयोग ने रुझान जारी किए हैं. 52 सीटों पर राजग आगे है. भाजपा- 28, जदयू- 20, विकासशील इंसान पार्टी- 4 सीटों पर आगे है. वहीं 46 सीटों पर महागठबंधन आगे है. राजद-29, कांग्रेस-12, वामदल- 5 पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि बसपा- 2, लोजपी- 3 और एआईएमआईएम-1 पर आगे है.


बिहार विधानसभा (Bihar Election Results) की सभी 243 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है। बिहार में सीटों की कुल संख्या 243 है और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बिहार चुनाव को लेकर अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की हार और राजद नीत महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है. नतीजे जब सामने आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि एग्जिट पोल कितना सही साबित हो पाया है. हालांकि, रुझानों में काफी उलटेफे देखने को मिल रहा है.


Also Read: Bihar Exit Polls: चिराग ने नीतीश को 25 सीटों पर पहुंचाया नुकसान, बना NDA के पिछड़ने की वजह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )