मऊ जिले की घोशी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ 1 मई को रेप का केस दर्ज होने के बाद से ही फरार हो गया है। कोर्ट ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जिसके बाद अतुल राय को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं। ये टीमें गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर और मऊ में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।
एसएचओ का दावा- हिस्ट्रीशीटर है अतुल राय
बता दें कि बलिया की एक युवती ने अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि अतुल राय ने पिछले साल मार्च से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। महिला के मुताबिक, महिला के मुताबिक, जब वह राय के अपार्टमेंट गई तो यौन दुर्व्यवहार का शिकार हुई। पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, महिला का यह भी कहना है कि राय ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम इस मामले के जांच अधिकारी ने स्थानीय अदालत से राय के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट हासिल किया था। उधर, बीएसपी के मऊ जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने दावा किया कि अतुल राय फरार नहीं हैं और अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने राय पर दर्ज रेप के मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
Also Read: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP कार्यकर्ता, सेना पर सवाल उठाये जाने से था नाराज
उधर, लंका पुलिस स्टेशन के एसएचओ भारत भूषण ने बताया कि हमने रेप के मामले में अतुल राय के खिलाफ सबूत जुटाने के बाद गैर जमानती वारंट हासिल किया है, इसके बाद में पुलिस की टीमें बनाकर गाजीपुर, बलिया, मऊ और गोरखपुर भेजी गईं। फिलहाल अभी तक अतुल राय के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। एसएचओ का दावा कि अतुल राय वाराणसी के मडुआडीह पुलिस स्टेशन के हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ 32 केस दर्ज हैं।
मायावती ने किया था अतुल राय का बचाव
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अतुल राय का बचाव करते हुए कहा था कि बीएसपी महिलाओं का पूरा पूरा आदर सम्मान करती है जो जग जाहिर है, लेकिन दुखद है कि अब चुनाव के समय भी बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करके बीएसपी को बदनाम करने पर तुली है। मायावती ने कहा कि घोसी में पार्टी प्रत्याशी के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है, जो बीजेपी का अति घिनौना चुनावी हथकंडा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )