केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP कार्यकर्ता, सेना पर सवाल उठाये जाने से था नाराज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शख्स आम आदमी पार्टी का कार्यकता रह चुका है. यह दावा दिल्ली पुलिस की तरफ से किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि सुरेश पार्टी के लिए रैलियां व बैठकें आयोजित करता था… लेकिन पार्टी के नेताओं के व्यवहार कारण उसका मोहभंग हो गया.


थप्पड़ मारने वाला 29 वर्षीय सुरेश चौहान गडियालोहार स्क्रैप डीलर का काम करता है. आरोपी के साले हंसराज ने बताया कि वह पुलिस के इस बात से काफी ‘चकित’ हैं. हंसराज के अनुसार सुरेश कांग्रेस, भाजपा या आप, कभी किसी राजनीतिक दल के साथ जुड़ा नहीं रहा है. उसने बताया कि सुरेश अनपढ़ है. हम ओबीसी कैटेगरी के तहत आते हैं. मैं उसके बहुत करीब हूं. यदि वह कभी किसी राजनीतिक दल में शामिल हुआ होता तो मुझे इस बात की जानकारी होती. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड मारने के लिए घर से निकलने से पहले आरोपी सुरेश ने किसी को भी नहीं बताया था कि वह कहां जा रहा है. वह न तो काम पर गया और ना ही मोती नगर के कैलाश पार्क में अपने साले हंसराज के घर गया.


पूछताछ में सुरेश ने बताया कि पार्टी के सेना पर जताए जा रहे कथित अविश्वास से भी वह नाराज हो गया था. इसलिए जैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी से उतरकर खुले वाहन में सवार हुए. आरोप ने वाहन पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया. आरोपी का दावा है कि वह आप विधायक शिवचरण गोयल को भी थप्पड़ मारना चाहता था.



Also Read: महबूबा मुफ्ती की अपील- पवित्र रमजान के दौरान J&K में सीजफायर का ऐलान करे सरकार, आतंकी ना करें हमला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )