विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) 15 जनवरी से देशभर में जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान राम मंदिर से जुड़ा होगा। इस अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद से जुड़े साधुओं की टोलियां देशभर के 4 लाख गांवों में जाकर लोगों से मिलेंगी और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करेगी। यह ऐलान गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विहिप के वर्किंग प्रेसिडेंट अवधेशानंद गिरी ने किया है।
अवधेशानंद गिरी का कहना था कि वीएचपी इस मुहिम में सालों से लगी हुई है, इसलिए अब साधु (Monk) संतों का एक जनजागरण कार्यक्रम शुरु किया जाएगा। ये फ़ैसला आज वीएचपी के मार्गदर्शक मंडली में लिया गया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वीएचपी के वर्किंग प्रेसीडेंट अवधेशानंद गिरी ने बल्लभगढ़ के निकिता हत्याकांड का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में मजहबी आतंकवाद शुरु हो गया है।
उन्होंने ऐेसे मामलों पर सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि तौसीफ नामक शख्स ने निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तौसीफ और उसकी मां लगातार निकिता पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन जब निकिता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )