संवेदनशील योगी, अर्थव के इलाज के लिए दिए 8 लाख रुपए, सोशल मीडिया से लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले अथर्व पांडे को अब किडनी के इलाज के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर अथर्व के वीडियो पोस्ट होने के बाद सीएम योगी ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए अथर्व के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी है. अथर्व पिछले दो साल से मेदांता अस्पताल में डायलिसिस करा रहे हैं. अब अथर्व के परिजन किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए परेशान थे. सीएम के एलान के बाद अब अथर्व के परिवारवालों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है.


सोशल मीडिया पर की थी अपील

जानकारी के मुताबिक, जनता दरबार के साथ साथ सोशल मीडिया के जरिए भी लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हैं. मुख्यमंत्री तकरीबन सभी मामलों का संज्ञान भी लेते हैं. इसी के अंतर्गत एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल, लखनऊ के बक्शी का तालाब के रहने वाले मासूम अथर्व पांडे का पिछले दो साल से मेदांता अस्पताल में डायलिसिस हो रहा है. जिसके बाद से अब उसके परिजन किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए परेशान थे. परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से अथर्व पांडे ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्होंने सीएम योगी से आर्थिक मदद मांगी थी.


सीएम ने किया आठ लाख की मदद का ऐलान

वीडियो संज्ञान में आते ही सीएम योगी ने उनके इलाज के लिए तत्काल 8 लाख रुपये की मदद की है. किडनी ट्रांसप्लांट होने से उसको फिर से नया जीवन मिलने की आस जगी है. अथर्व के पिता ने बताया कि अर्थव की मां उसे किडनी डोनेट करेगी और फिर ट्रांसप्लांट लखनऊ के मेदांता अस्पताल में होगा. अथर्व के पिता ने बताया कि इलाज में कुल 15 लाख का खर्च आएगा. अब जब सीएम की मदद के बाद परिजनों ने उनका धन्यवाद किया है.


बता दें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जनसरोकारी छवि के लिए पहचाने जाते हैं। जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी जनता दरबार लगाते थे और आमजन की समस्याएं सुनकर प्रशासन से उसका समाधान करवाते थे। तब वह गोरखपुर के सांसद थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सीएम योगी का जनता दरबार चालू रहा। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी उनसे लोग मदद की गुहार लगाते हैं।


Also Read: भ्रष्टाचार पर CM योगी का ‘जीरो टॉलरेंस’, EOW जांच में 175 भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी बेनकाब


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )