UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ जारी, हरदोई में मुनीम को लूटने वाले 3 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन क्लीन में लगातार बदमाशों का सफाया जारी है। मामला हरदोई जिले का है, जहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ये बात सामने आई कि तीनों बदमाशों ने मुनीम को दिनदहाड़े बंधक बनाकर उनसे दो लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। उनकी तलाशी ली गई तो तमंचा, कारतूस और रुपये भी बरामद हुए। हालांकि अभी भी लूट का असली सरगना अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।


आज सुबह हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के जिंदपीर चौराहा पर दाल कारोबारी संजय कुमार के गोदाम पर शुक्रवार को तीन बदमाशों ने उनके मुनीम मुकेश को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिए थे। शहर के अंदर दिनदहाड़े हुई लूट से सनसनी फैल गई थी।तीनों बदमाश कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीम लगाई थीं। सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृृत्व वाली टीम को रविवार की सुबह सफलता मिल गई।


तीनों को भेजा गया हॉस्पिटल

पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि बिलग्राम मार्ग पर कसरावां पेट्रोल पंप के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। सीओ सिटी, कोतवाल जगदीश यादव की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस फोर्स को देखते हुए तीनों बाइक से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेरा तो सड़क के किनारे बाइक छोड़कर वह गन्ने के खेत की तरफ फायरिंग करते हुए भागे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया और फायरिंग कर भागते समय उनके पैर में गोली मार दी। उनकी तलाशी ली गई तो तमंचा, कारतूस और रुपये भी बरामद हुए। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के नाम सुरसा क्षेत्र के सौतेरा निवासी बिपिन, मरसा निवासी गजेंद्र व शादाब हैं।


Also read: UP में जल्द हो सकती है 19 हजार होमगार्ड के पदों पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )