महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कुशीनगर जिले के एसपी ने अब बीट ऑफिसर के पद पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनाती दे दी है। महिला पुलिसकर्मियों को ये तोहफा एसपी ने रक्षाबंधन एक दिन पहले शाम को ही दिया। दरअसल, मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत ये निर्णय लिया गया था कि अब महिला पुलिसकर्मी भी बीट ऑफिसर बनेंगी। इसी के अंतर्गत कुशीनगर जिले के सभी 17 थानों (महिला थाना को छोड़कर) में दो-दो महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती दी है। महिला बीट पुलिस अधिकारी गांवों में महिलाओं की समस्या सुनकर समाधान के उपाय करेंगी। एसपी के इस कदम से गांवों में रहने वाली महिलाएं, महिला पुलिसकर्मी से खुलकर अपनी परेशानी को साझा कर सकेंगी।
एसपी ने कहा ये
एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि मिशन शक्ति के तीसरे चरण में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सभी थानों में दो-दो महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है। अब तक सिर्फ पुरुष पुलिसकर्मियों की ही बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती थी। मिशन शक्ति के तीसरे चरण में पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों को यह उपहार दिया है। अब महिला पुलिसकर्मी भी बीट पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करेंगीं। महिला पुलिसकर्मी गांवों में जाकर महिलाओं से संवाद करेंगीं।
34 महिला पुलिसकर्मी बनीं बीट ऑफिसर
बता दें कि महिला थाने के अलावा सभी 17 थानों में दो-दो महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के रूप में तैनाती दी गई है। 34 महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी, बीपीओ की जिम्मेदारी मिली है। इन्हें अनिवार्य रूप से सप्ताह में दो बार गांवों में महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होना है, ताकि महिलाएं अपनी दिक्कत खुलकर बता सकें। फिलहाल सभी थानों की महिला डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी पहले ही तैनात हैं, ताकि किसी महिला फरियादी को कोई दिक्कत ना होने पाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )