हाल ही में यूपी के लखीमपुर खीरी में तैनात एक इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में इंस्पेक्टर लकड़े काटने वालों से सेटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही इंस्पेक्टर समेत वहां मौजूद एक सिपाही दोनों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं दूसरी तरफ सदर कोतवाली से इंस्पेक्टर राजकुमार को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक तिकुनियां के पद पर भेजा गया है।
एसपी ने दिए ये आदेश
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी एसपी ने इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद और सिपाही दुर्गेश कुमार को निलंबित कर दिया है। कोतवाली सदर में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रहे इंस्पेक्टर राजकुमार वर्मा को कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक बनाया है। एसपी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच सीओ धौरहरा से कराई जा रही है। साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
Also read: यूपी: ‘थाने में पैसे जमा कराओ, एक के बदले चार पेड़ काट ले जाओ’, घूस मांगते इंस्पेक्टर का Video वायरल
ये था मामला
वीडियो लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया कोतवाली का है। वीडियो में इंस्पेक्टर ओवरलोडिंग और वन विभाग से मिली पेड़ काटने की अनुमति से दोगुने पेड़ काटने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद कहते हैं कि थाने में पैसा जमा कराओ। फिर चाहे ओवरलोडिंग करो या फिर एक के बदले चार पेड़ काट ले जाओ। इस बीच किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )