लाइफस्टाइल: चाय, कॉफ़ी हमारे देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पेय पदार्थ में से एक माना जाता है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल एनर्जी के रूप में करते हैं तो कुछ लोग मन को तारो-ताज़ा रखने के लिए वैसे तो कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी सुबह चाय के बिना शुरू ही नहीं होती। लेकिन चाय के साथ कुछ चीजों का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है. अक्सर लोग चाय पीने के दौरान या उसके बाद ऐसी चीज का इस्तेमाल करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसा करने से आपके शरीर पर बेहद बुरा असर पड़ेगा जो कि जानलेवा साबित हो सकता है.
Also Read: रमज़ान में रखें इन बातों का खास ध्यान वरना टूट सकता है आपका भी रोज़ा
आज के इस दौर में सभी युवा से लेकर वृद्धावस्था के लोगों को चाय बहुत पसंद है, लेकिन चाय के साथ धूम्रपान का सेवन युवाओं में ज्यादा है. चाय के साथ सिगरेट का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चाय के साथ सिगरेट पीने वालों में कैंसर का खतरा कई गुना तक बढ़ता जा रहा है. क्योंकि चाय के साथ धुआं आपके शरीर के आंतरिक अंगों में चिपक जाता है ऐसे में शरीर में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे कैंसर होने का खतरा अधिक हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी चाय के साथ सिगरेट पीना पसंद करते हैं तो तुरंत इसे छोड़ दें. सुबह तो भूलकर भी चाय के साथ स्मोकिंग न करें.
Also Read: तरबूज के बीज से होते हैं ये रामबाण ईलाज, किसी जड़ी-बूटी से नहीं है कम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )