बॉलीवुड: रवीना टंडन एक ऐसा नाम है, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. रवीना टंडन ने अपने समय में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया है, आज भी लोग इनके दीवाने है. रवीना की फिल्में देखकर कोई बिना एक्टिंग की तारीफ किए रह नहीं पाता है. पर, क्या आप जानते हैं, कि एक समय ऐसा भी था जब एक फिल्म में अपनी एक्टिंग देखकर रवीना रो दी थीं. आइए आपको भी बताते हैं क्या था पूरा माजरा.
बोल्ड सीन से बटोरा है लाइमलाइट-
अपने बोल्ड स्टेटमेंट के कारण लाइमलाइट बटोरने वाली रवीना ने कई मौकों पर ये भी जता दिया है कि वे एक भावुक व्यक्तित्व भी हैं. ये घटना उनकी उस छवि की ही एक पहचान है, जिससे पता चलता है कि कभी कभी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ ऐसा भी होता है कि फिल्म की कहानी की मांग पर उनको कुछ ख़ास सीन करने पड़ते हैं लेकिन बाद में उनको देख कर उनको गहरा सदमा लगता है.
सीन देखकर रो दी थीं रवीना-
पत्थर के फूल से फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण करने वाली रवीना की पहली फिल्म ही सुपरहिट हो गई थी लेकिन रवीना ने अपने पैर हमेशा जमीन पर ही रखे क्योंकि वे अपनी संवेदनशीलता को लेकर जीने वाली इंसान हैं. एक बार एक फिल्म की डबिंग चल रही थी तो अचानक रवीना फूट फूट कर रो पड़ीं. दरअसल वे उस समय स्टूडियो में डबिंग के समय अपना रेप का सीन देख कर अपनी भावनाओं पर काबू न पा सकीं और उसके बाद पूरी यूनिट ने उन्हें समझाबुझा कर शांत किया.
Also Read:शरीर की अंदरूनी ताकत के लिए बहुत लाभकारी है ये चीज़, अगर नहीं खाया तो हो सकता है पछतावा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )