उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद अयाज गुल्लू को बुधवार देर रात टांडा नगर में अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में सपा नेता मोहम्मद अयाज गुल्लू को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
सपा नेता को पेट और कंधे में लगी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे जब समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद अयाज गुल्लू ताज टॉकीज चौराहे के पास मौजूद थे तभी मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। सूत्रों ने बताया कि एक गोली सपा नेता के पेट में लगी है जबकि दूसरी गोली उनके कंधे के पास लगी है।
बाइक सवार बदमाश सपा नेता पर फायरिंग करने के बाद फरार फरार हो गए। वहीं, गोली लगने से घायल समाजवादी पार्टी के नेता को पहले तो सीएचसी टांडा फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बाद में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Also Read: अदिति सिंह पर हमले मामले में सामने आये आरोपी MLC दिनेश सिंह, बयां की कुछ और ही कहानी
उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने घटनास्थल का दौरा किया। बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता मोहम्मद अयाज गुल्लू के बयान के आधार पर एक विद्यालय प्रबंधक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल सपा नेता के मुताबिक, विद्यालय प्रबंधकीय विवाद में घटना को अंजाम दिलाया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )