भाजपा विधायक ने पार्टी को किया कटघरे में खड़ा, बताया- बेरोजगारी को बढ़ते रेप की मुख्य वजह

हरियाणा के रेवाड़ी में 19 वर्षीय सीबीएसई टॉपर युवती के साथ गैंगरेप के तीन दिन बाद भी मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। एक तरफ जहां आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से सरकार सवालों के घेरे में है वहीं, दूसरी तरफ अपने ही विधायक के गैरजिम्मेदाराना बयान ने सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हरियाणा के उचना कलां से विधायक प्रेमलता ने रेवाड़ी गैंगरेप मामले में कहा कि बेरोजगारी की वजह से लोग कुंठित होकर इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

 

अपनी ही सरकार पर उठाई उंगली

बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान रेवाड़ी गैंगरेप मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी विधायक प्रेमलता ने कहा कि जिन युवाओं के पास रोजगार नहीं है, वह कुंठित हो रहे हैं और इस तरह के अपराध कर रहे हैं। बीजेपी विधायक के इस जवाब ने अपनी ही सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है, क्योंकि बेरोजगारी के मसले पर विपक्ष पहले से ही बीजेपी पर हमला करता रहा है।

 

यह है पूरा मामला

दरअसल बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 वर्षीय सीबीएसई टॉपर रह चुकी छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में रेवाड़ी महिला पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

Also Read : PM मोदी से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप, मां ने पूछा- कैसे पढ़ाएं और बचाएं बेटी

लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक, मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी ने आरोपियों का सुराग देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा तक की है।

 

पीएम मोदी ने किया था सम्मानित

बता दें कि जिस युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है उसे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सम्मानित कर चुके हैं। इतना ही नहीं, युवती को राष्ट्रपति से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )