नोटबंदी के दौरान बैंकों में बड़ी मात्रा में जाली नोट भी जमा कराए गए थे। यह खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटों के परीक्षण के बाद किया है। आरबीआई को लखनऊ के विभिन्न बैंकों से करेंसी चेस्ट शाखाओं तक पहुंचे 1370 जाली नोट मिले हैं। 50 से 1000 रुपये के इन नोटों की कीमत 2,50,400 रुपये है। यह जाली करेंसी कहां से आई? इसकी जांच के लिए आरबीआई ने महानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि आरबीआई सभी बैंकों की करेंसी चेस्ट शाखाओं में जमा नोटों का परीक्षण करती है। हाल ही में किए गए परीक्षण में काफी मात्रा में नकली करेंसी जमा किए जाने का खुलासा हुआ। अधिकतर जाली करेंसी नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जो जाली करेंसी बरामद हुई है, उसमें सभी प्रकार के बड़े नोट हैं।
गोमतीनगर के विपिनखंड स्थित आरबीआई के निर्गम विभाग के सहायक प्रबंधक अनुपम प्रतीक कुजूर की तरफ से जाली भारतीय नोटों के मुद्रण और परिचालन की धारा में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरबीआई के अधिकारियों ने नोटबंदी के दौरान लखनऊ के अलावा देश व प्रदेश के अन्य शहरों के करेंसी चेस्ट में जमा किए करेंसी नोटों की जांच शुरू की है। आरबीआई अधिकारियों का मानना है कि परीक्षण में बड़ी मात्रा में जाली करेंसी सामने आ सकती है।
रिजर्व बैंक ने माँगा रिकॉर्ड, जाली करेंसी आई कहां से
जाली करेंसी कहां से आई? यह पता लगाने के लिए पुलिस ने आरबीआई से रिकॉर्ड मांगे हैं। दरअसल आरबीआई एक-एक करेंसी नोट का रिकॉर्ड रखता है। करेंसी चेस्ट में रखा हर नोट किस दिन, किस समय, किस बैंक में जमा किया गया था? यह जानकारी आरबीआई और संबंधित बैंकों के पास सुरक्षित रहती है। पुलिस यह जानकारी हासिल कर संबंधित बैंक में जाकर छानबीन करेगी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जाली करेंसी जमा करने वालों का सुराग तलाशा जाएगा।
Also Read : रेवाड़ी गैंगरेपः पुलिस ने धर दबोचा मुख्य आरोपी समेत तीन दुष्कर्मियों को
जाली नोटों की होगी फॉरेंसिंक जांच
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाली नोट किस तरह के हैं, यह पता लगाने के लिए उनकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह नोट प्रिंटर से बनाए गए हैं या डाई से? या फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से देश की अर्थव्यवस्था को खोखला बनाने के लिए यह नोट भेजे गए हैं, इसका पता लगाया जाएगा।
कितने रुपये के कितने जाली नोट
50 रुपये के 07 नोट
100 रुपये के 1164 नोट
500 रुपये के 137 नोट
1000 रुपये के 62 नोट
Also Read : PM मोदी से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप, मां ने पूछा- कैसे पढ़ाएं और बचाएं बेटी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )