यूपी में माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला फर्रुखाबाद का है, जहां अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम को मारने की कोशिश की गई। दरअसल, जब पुलिस टीम ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को रोका तो उसने चलते वाहन से छलांग लगा दी। फिर क्या था, अनियंत्रित वाहन दारोगा के पैर पर चढ़ गया। जिससे वो घायल हो गए। फिलहाल अभी अज्ञात वाहन स्वामी और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जिले के क्षेत्र के गांव बिल्हा के निकट बुधवार देर रात अवैध खनन होने की ग्रामीणों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी को सूचना दी गई। इस पर थानाध्यक्ष ने दारोगा राम शंकर व सिपाही राजन सिंह को मौके पर भेजा। रास्ते में मिट्टी लदी ट्राली को लेकर आते ट्रैक्टर का देख दोनों रुक गए। पुलिस को सामने देख चालक चलते ट्रैक्टर से कूद कर भाग गया।
मुकदमा दर्ज
अनियंत्रित ट्रैक्टर का अगला पहिया दारोगा राम शंकर के पैर के पंजे पर चढ़ गया। जिससे वह घायल हो गए। मिट्टी से भरी ट्राली व ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बाद में कंपिल थाने में खनन निरीक्षक राजीव रंजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन स्वामी व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दारोगा राम शंकर ने बताया कि उनके पैर के पंजे के कुछ लिगामेंट क्षतिग्रस्त हुए हैं। फ्रैक्चर नहीं है। मामूली चोट लगी है।
Also read: UP Police को बदनाम करने की हो रही साजिश!, CM योगी बोले- करो कठोर कार्रवाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )