आगरा एसएसपी मुनिराज जी हर शुक्रवार को वाहन चेकिंग के लिए निकलते हैं। इस दौरान वो ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। बीते शुक्रवार को भी वो जिस वक्त निकल रहे थे उस दौरान उन्होंने एक बिना नंबर की बाइक देखी। बाइक दारोगा चला रहे थे। फिर क्या था एसएसपी ने अपनी गाड़ी रुकवाकर दारोगा की बाइक रोकी और उसकी चाबी निकाल ली। एसएसपी के निर्देश पर दारोगा की बाइक को सीज कर दिया गया।
एसएसपी को देख सकपकाया दारोगा
जानकारी के मुताबिक, मामला शुक्रवार दोपहर 12 बजे का है। एसएसपी मुनिराज जी. ऑफिस से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे। तभी उन्हें कलक्ट्रेट के गेट की ओर से दारोगा दीपक चौधरी बिना नंबर की बुलेट पर आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने चालक से गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद नीचे उतरकर दारोगा की बाइक रुकवा ली। एसएसपी को सामने देखकर दारोगा सकपका गया। जब एसएसपी ने उसकी बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर न डलवाने का कारण पूछा तो दारोगा कुछ नहीं बोल सका।
चाबी निकाल कर ले गए एसएसपी
जिसके बाद एसएसपी ने खुद ही उसकी बाइक से चाबी निकाल ली और गाड़ी में बैठकर चले गए। एसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। इसी बीच दारोगा वहां से चुपचाप चले गए। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दारोगा की बाइक सीज कर दी। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी अपने अपने ड्यूटी पॉइंट्स पर तत्काल सतर्क हो गए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )