पुतिन के गुर्गे मुझे मारना चाहते थे क्योंकि मैं उनका विरोध करती हूं’

रूस जैसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति पर एक मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। व्लादीमिर पुतिन के शासन की आलोचना करने वाली इस रूसी मॉडल ने बुधवार को दावा किया है कि उसे दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड की सैलिसबरी कस्बे में एक इतालवी रेस्तरां में जहर देकर मरवाने की कोशिश की।

 

पुतिन के गुर्गों ने बनाया था निशाना

रूसी मॉडल के मुताबिक, इस कांड में एक पूर्व रूसी जासूस और उसकी बेटी को जहर दिया गया था। दरअसल, रूस के पूर्व डबल एजेंट सर्जेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया मार्च महीने में खतरनाक जहर ‘नोविचोक’ की वजह से जिस कस्बे में बहोश हो गए ते, उसे दोनों के बीमार होने की खबरों के बाद रविवार को विल्टशायर पुलिस ने घेर लिया।

 

Also Read : भारत में मुसलमान नहीं रहेंगे, तो ये हिंदुत्व नहीं रहेगा : मोहन भागवत

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की घटना के ‘नोविचोक’ वाली घटना से तार जुड़े होने की बात से पुलिस ने इंकार किया है। जबकि 30 वर्षीय मॉडल अन्ना शेपिरो ने अंग्रेजी अखबार ‘द सन’ से कहा कि उसे और उसके पति को इस संदिग्ध जहर से निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।

 

रूसी मॉडल अन्ना शेपिरो ने बताया कि पुतिन के गुर्गों ने मुझे निशाना बनाया, वे मुझे मारना चाहते थे क्योंकि मैं पुतिन का विरोध करती हूं। बता दें कि जासूसी प्रकरण में रूस के ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों से कूटनितिक संबंध भी प्रभावित हुए हैं। बीते दिनों ब्रिटेन ने एक जासूस को जहर देने के आरोपों के बाद कई रूसी राजनयिकों को देश से जाने का आदेश दे दिया था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )