यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) का घिनौना चेहरा सामने आ रहा है. यहां कार्यक्रम को कवर करने पहुंची आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी के साथ किसानों ने अभद्रता की है, और उनके चैनल के खिलाफ नारे लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स किसान आंदोलन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
दरअसल, आज मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए किसान महापंचायत आयोजित की गई थी, जिसकी रिपोर्टिंग करने चित्रा त्रिपाठी घटना स्थल पर गईं थी, वे चैनल को लाइव दे ही रहीं थी कि पीछे से किसानों ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने महिला पत्रकार को घेरकर ‘गोदी मीडिया हाय हाय’ के नारे लगाए और लगातार रिपोर्टिंग में बाधा पहुंचाते रहे.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब चित्रा त्रिपाठी वहां से जाने लगीं तो वहां मौजूद लोग उनके पीछा करते दिखाई दिए. इसके अलावा इस भीड़ में शामिल एक शख्स मोबाइल से उनकी तस्वीर लेने की कोशिश करने लगा. वहीं महिला एंकर ने उसे रोकने की कोशिश तो की लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से वह उसे रोकने में परेशान दिखी. बताया जा रहा है कि, किसी तरह भीड़ के चित्रा त्रिपाठी को निकालकर एक स्थानीय पत्रकार के ऑफिस में बिठाया गया, जहां से पुलिस ने सुरक्षा के बीच उन्हें बाहर निकाला. बाद में महिला न्यूज एंकर बिना कवरेज किए वापस चली गईं.
बहरहाल वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग किसान आंदोलन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कुछ तो इसे ही किसान आंदोलन का असली चेहरा बता रहे हैं. बता दें कि मुजफ्फरनगर में आज हो रही किसान नेताओं की महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात हैं. यहां इकट्ठा हुए हैं.
Also Read: पीलीभीत: स्टेडियम में हॉकी कोच के नमाज पढ़ने पर बवाल, अफसर बोले- ऐसा दोबारा नहीं होने देंगे
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )