इस बार 7 अक्टूबर से होगी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, नोट कर लें घटस्थापना की विधि और समय

आश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021)की शुरूआत होती है. इस बार शारदीय नवरात्रि (Navratri 2021) 7 अक्टूबर से शुरू होंगी. मां की कृपा पाने के लिए यह समय बहुत अहम होता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में 9 दिनों तक पूरे विधि-विधान के साथ व्रत रखकर पूजा-पाठ करने वालों के ऊपर मां प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद भी देती हैं. आइए जानते हैं इस बार शारदीय नवरात्रि में शुभ मुहूर्त क्या है.


शारदीय नवरात्रि 2021 घट स्थापना मुहूर्त-

शारदीय नवरात्रि में पहले दिन घटस्थापना की जाती है. इसे कलश स्थापना भी कहते हैं. इस दौरान नौ दिनों तक व्रत का संकल्प लिया जाता है. कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 7 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 17 मिनट से सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक है. घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक है। कलश स्थापना निषिद्ध चित्रा नक्षत्र के दौरान की जाएगी.


घटस्थापना कैसे करें-

  1. नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर नहाएं.
  2. स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद कलश को पूजा घर में रखें.
  3. मिट्टी के घड़े के गले में पवित्र धागा बांधे.
  4. अब कलश को मिट्टी और अनाज के बीज की एक परत से भरें.
  5. कलश में पवित्र जल भरकर उसमें सुपारी, गंध, अक्षत, दूर्वा घास और सिक्के डालें.
  6. कलश के मुख पर एक नारियल रखें.
  7. कलश को आम के पत्तों से सजाएं.
  8. मंत्रों का जाप करें.
  9. कलश को फूल, फल, धूप और दीया अर्पित करें.
  10. देवी महात्म्यम का पाठ करें.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )