न्यूड क्लिप लीक होने पर भड़की राधिका आप्टे बोली – मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की एक न्यूड क्लिप साल 2015 में सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. वैसे ये राधिका की एक शॉर्ट फिल्म मैडली का सीन था, इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था. 2015 में ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि 2016 में राधिका आप्टे की एक और वीडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें राधिका आदिल हुसैन के साथ इंटीमेट सीन करती हुई नजर आ रही थी. राधिका नेलेकिन इस तरह के विवाद को कभी भी नेगेटिव तरीके से नहीं लिया, हमेशा अपने सूझ- बूझ से काम किया.

 

Image result for radhika apte angry

 

Also Read: साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए मैदान में उतरी ‘स्त्री’

 

हमेशा ऐसे विवादो को राधिका ने ये कहकर टाल दिया की ऐसी चीजों से उनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. हाल ही में राधिका फिट अप विद द स्टार्स शो में पहुंची थीं, जहॉ उन्होनें ने एक बार फिर से अपने स्टेटमेंट को दोहराते हुए कहा कि उन्हें लीक हुए क्लिप्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और नाहीं वो किसी भी तरह का तनाव इस तरह के विवादों से लेती हैं. आपको बता दें फिट अप विद द स्टार्स शो स्टायलिस्ट अनायता श्रॉफ अडजानिया का शो है.

 

राधिका आप्टे ने न्यूड क्लिप पर तोड़ी चुप्पी

 

Also Read: Dassehra Poster : नजर आया खून से लथपथ चेहरा और दहशत भरी आँखे नील नितिन मुकेश की

 

इस शो के दौरान क्लिप्स के बारे में बात करते हुए राधिका ने बताया कि अपनी मां से सबसे पहले इस क्लिप्स के बारे में सुना था, किसी ने उनकी मां को ये क्लिप्स भेजे थे. राधिका ने कहा कि मां के बाद अपने ड्राइवर से इस क्लिप के बारे में पता चला. तो ऐसे में छिपाने के लिए मेरे पास अब कुछ नहीं है, अब तो मैं कुछ भी कर सकती हूं. और लोगों से उम्मीद भी करती हूं कि बेफजूल की न्यूज नहीं बनाएंगे.

 

Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )