उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कुछ लोगों ने एक सिपाही और उसकी दारोगा पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, कार सवार सिपाही की टक्कर एक ठेले वाले से हो गई। इस बात से गुस्साए ठेले वाले के मोहल्ले वालों ने कार से उतार के कार सवारों को जमकर पीटा। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना लगी वैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंच गई। सिपाही ने पिटाई करने वालों पर जेवर लूटने के आरोप भी लगाए हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जिले के गजरौला में शनिवार की रात लगभग सवा नौ बजे यह घटना नगर के मोहल्ला आजादनगर में हुई। यहां थाना क्षेत्र के गांव भारापुर निवासी गुड्डू की शादी 25 नवंबर को हुई है। वह अपनी पत्नी मीनू को लेकर अमरोहा के गांव छजलानागल से लौट रहे थे। कार गुड्डू के भाई धीरेंद्र चला रहे थे जो कि नोएडा में कांस्टेबल हैं। कार में उनकी पत्नी प्रभा देवी भी थीं। वह गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं।
दोनों तरफ से लगे इल्जाम
इसी दौरान उसी मोहल्ले में ही रहने वाला अनमोल ठेला लेकर जा रहा था। अचानक ही कार ठेले से टकरा गई। इस पर वहां हंगामा हो गया। तभी लोगों ने मिलकर कार सवारों को घेर लिया और कार में तोड़ फोड़ करते हुए सबकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को सिपाही और उसकी दारोगा पत्नी ने ये बताया कि लोगों ने उसके जेवर लूट लिए हैं। वहीं लोगों का कहना था कि कार सवारों ने ठेले वाले को जमकर पीटा। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































