विश्व कप 2019: इस दिन खेलेगा भारत अपना पहला मैच, ‘भगवा जर्सी’ में दिख सकती है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्प्टन के द रोज बाउल मैदान पर यह पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं. विराट कोहली की कप्तान वाली टीम जहां विश्व कप 2019 में पहली बार उतरेगी तो फाफ डु प्लेसिस की टीम अपना तीसरा मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका को मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश ने हराया है.


Also Read: World Cup 2019: मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर से दर्शक बोले- फखर भाई 20 रुपए के पकौड़े लाना, देखें Video


बता दें कि इस बार के विश्व कप में आईसीसी (ICC) ने कई बदलाव किए हैं. जिसमें से वर्ल्ड को रोचक बनाने के लिए हर टीम के लिए अल्टरनेटिव जर्सी पहनने की योजना बनाई गई है. जिसकी वजह से वर्ल्ड कप खेलने वाली हर टीम 2 रंगों की जर्सी में नजर आएंगी. नियमों के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम को 2 किट की जरूरत होगी. हालांकि ये नियम मेजबान टीम पर लागू नहीं होगा.


Also Read: World Cup 2019, SA vs BAN: बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में किया उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया


वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को बेहद ही बेसब्री से इंतजार था कि मैन इन ब्लू आखिर किस रंग की जर्सी में नजर आएगी. दर्शक देखने के लिए उत्सुक थे कि कोहली एंड कंपनी किस रंग की अल्टरनेटिव जर्सी में विश्व कप के कुछ मैच खेलते हुए नजर आएगी. बता दें कि दर्शकों का कोहली एंड कंपनी का अल्टरनेटिव जर्सी में देखने का इंतजार अब खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि टीम इंडिया विश्व कप के कुछ मैचों में भगवा (नारंगी) रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर सकती है.


Image result for टीम इंडिया भगवा जरà¥à¤¸à¥€

Also Read: Video: जब फुटबाल मैच के मैदान स्विमसूट पहनकर घुस आई मॉडल, रोकना पड़ा मैच


वहीं, इस विश्व कप के लिए टीम इंडिया की जो जर्सी सामने आई है, वो पीछे की साइड से बिल्कुल ही नारंगी रंग में नजर आ रही है. लेकिन जर्सी के आगे का रंग सामने नहीं आया है. माना जा रहा कि भारतीय क्रिकेट टीम यह जर्सी इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पहन सकती है.


Also Read: क्रिकेट विश्व कप: 30 मई से शुरू हो जाएगा वर्ल्ड कप का 12वां सीजन, पहली बार लागू होंगे ICC के ये 7 नियम


भगवा जर्सी को लेकर सूत्रों का कहना है कि ये देश के बाहर पहनकर खेले जाने वाली टीम इंडिया की जर्सी नहीं है. जिसे टीम इंडिया सिर्फ विश्व कप में पहन सकती है. क्योंकि दोनों ही टीमों के जर्सी का रंग भी नीला है. इसलिए भारतीय टीम नारंगी रंग की जर्सी पहन इन टीमों के खिलाफ मैदान में उतर सकती है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )