भले ही बिग बॉस शो में फिनाले का ऐलान हो चुका है। घर के चार फाइनलिस्ट भी तैयार हैं, बाकी सबको घर से बेघर कर दिया गया है। बावजूद इसके ये बातें सामने आ रहीं हैं कि ये बिग बॉस का फिनाले नहीं है। जी हां, ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं कि घटती टीआरपी के चलते ये सब एक पब्लिसिटी स्टंट है। क्योंकि इस बार शो की टीआरपी टॉप फाइव तक में नहीं पहुंच पाई। जिससे दर्शक और मेकर्स दोनों ही नाराज हैं।
ये बातें आईं सामने
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने पहले ही छह चैलेंजर्स की एंट्री का एलान कर दिया है। ये लोग फिनाले के बाद घर में आयेंगे। इस लिस्ट विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत, कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी और राहुल महाजन जैसे लोग बिग बॉस 14 में और तड़का लगाएंगे, जोकि अबतक इस सीजन से गायब रहा है।
Also read: Bigg Boss 14: बोरिंग सदस्यों से दर्शकों के साथ मेकर्स भी परेशान, बताई फ्लॉप होने की वजह
इस ऐलान के बाद लोगों ने अंदेशा लगाना शुरू कर दिया है कि ये लोग वह विजेता की ट्रॉफी जीतने के लिए लड़ेंगे या टीम बनाकर कोई अन्य ट्विस्ट लाएंगे। बिग बॉस 14 जनवरी 2021 तक चलने वाला है और उससे पहले बंद नहीं होगा। यह सभी चैलेंजर्स मिलकर शो में वो मसाला लाएंगे जो शुरुआत में नहीं था। बताया जा रहा है कि अली गोनी बिग बॉस 14 में वापसी करेंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
आज होगी इनकी एंट्री
कलर्स ने एक प्रोमो जारी कर घर में राखी सावंत के बेहद ही ड्रामैटिक एंट्री की जानकारी दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर एक प्रोमो देखा जा सकता है जिसमें इन सभी पूर्व कंटेस्टेंट्स के आने की खबर है। राखी सलमान के सामने अपने अंदाज में डांस करती नजर आती हैं। सलमान उनसे पूछते हैं कि डांस के अलावा घर के अंदर उनके क्या प्लान्स हैं, झगड़े? जवाब में राखी कहती हैं, ‘सर वो तो पैदा होते ही सीख गई थी। मेरे पास वेजीटेरियन गालियां हैं, मैं किसी की कॉपी नहीं करती। सब मेरी कॉपी करते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )













































