वरुण धवन-नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव, रोकी गई ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस नीतू कपूर इन दिनों डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट का एक पूरा हिस्सा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हो रही थी. मीडिया के अनुसार, यह बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक दी गई है.


डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान वरुण और नीतू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिल्म की बाकी कास्ट की बात करें तो इसमें शामिल एक्टर्स अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रिपोर्ट्स निगेटिव आई है.


https://www.instagram.com/p/CIXjPzZnBAb/?utm_source=ig_embed

अनिल कपूर का ट्वीट-


अफवाहों के बीच एक्टर अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल अकांउट से ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘अटकलों पर विराम लगाते हुए बता दूं कि मैं कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाया गया हूं. आपकी फिक्र और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया.’



आपको बता दें कि, एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वरुण के अपोजिट सारा अली खान उनके साथ रोमांस करती नजर आएगी. अब यह बड़ी चुनौती है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वरुण और सारा कुली नंबर 1 का प्रमोशन किस तरह करेंगे. आपको बता दें कि लगातार बॉलीवुड के सितारे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


Also Read: Video: जल्दबाज़ी में टी-शर्ट का ‘प्राइस टैग’ निकालना भूल गईं मानुषी छिल्लर, यूज़र्स बोले- Tag तो उतार ले..


Also Read: रश्मिका मंदाना ने ‘मिर्ची’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त वर्कआउट, कैप्शन में लिखा- मोटिवेशन चाहिए?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )