दिल्ली: एक और ‘अंकित’ की हत्या, मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली दर्दनाक सजा

दिल्ली में 31 साल के शख्स अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला महेंद्रा पार्क इलाके में स्थित जहांगीरपुरी का बताया जा रहा है. शुरुआती जांच में मामला दो अलग-अलग समुदायों के बीच प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

जानें पूरा मामला 

मामला महेंद्रा पार्क इलाके में स्थित जहांगीरपुरी का है. जहाँ सुबह साढ़े आठ बजे दो अज्ञात लोगों ने अंकित गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. अंकित की बहन अर्चना ने बताया कि उसका भाई मुस्लिम समुदाय की लड़की से प्यार करता था और दोनों शादी करना चाहते थे. इससे लड़की का भाई नाराज था क्योंकि अंकित हिन्दू था. वो पहले भी अंकित को जान से मारने की धमकी दे चूका था. युवक की गर्लफ्रेंड से पुलिस पूछताछ कर पूरी घटना की स्पष्ट तस्वीर लाने में जुट गयी है.

 

अंकित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ

जानकारी के मुताबिक अंकित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाता था. वह मुस्लिम समुदाय की लड़की से कुछ समय से प्यार करता था. अंकित के परिवारवालों को तो यह रिश्ता मंजूर था, मगर लड़की के परिवार को यह रिश्ता कतई मंजूर नहीं था. आरोप है कि गोली मारने की घटना के काफी देर बाद पुलिस आई. दिल्ली के जहांगीरपुरी में प्राइवेट टीचर रहे अंकित की बहन अर्चना  बताया मेरा भाई एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था, दोनों शादी करना चाहते थे, हमारा परिवार राजी था, मगर लड़की के भाई को आपत्ति थी. हमे अंकित की हत्या का उसी पर शक है. बहन ने बताया लड़की कहा करती थी कि ‘मेरा भाई तुम्हे मार  देगा’.

 

Also Read: खुद को हिन्दू बताकर महिला ने की शादी, जबरन गोमांस खिलाकर युवक पर बनाया धर्मपरिवर्तन का दबाव

 

बता दें दिल्ली के ख्याला इलाके में इससे पहले फरवरी में कुछ ऐसे ही प्रेम प्रसंग के मामले में अंकित सक्सेना नामक युवक की हत्या हो चुकी है. हत्या के पीछे दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग की बात सामने निकलकर आई थी.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर: नशीली चाय पिलाकर हिन्दू युवक को जबरन बनाया मुस्लिम, मुकदमा दर्ज

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )