उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में योगी सरकार ने 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई. सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश के 40 लाख से अधिक बुजुर्ग लोगों को खास तोहफा मिला है. योगी सरकार बुजुर्ग लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन में 100 रुपये बढ़ाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी है.
Also Read: योगी सरकार आज दे सकती है 40 लाख बुजुर्गों को तोहफा, बढ़ सकती है पेंशन की राशि
60 से 79 साल तक के बुजुर्ग की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने के प्रस्ताव कैबिनेट में मुहर लगी है. बता दें कि अभी तक प्रदेश के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 400 रुपए प्रतिमाह मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह हो गई है.
Also Read: एक्शन में मोदी सरकार, आयकर विभाग के 12 आला अफसर जबरन रिटायर किए
जानिए, कैबिनेट बैठक में किन 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर…
1- प्रदेश में लघु माइक्रो ब्रुरी की स्थापना हेतु निमवाली 1961 में छठवां संशोधन किया गया है. ताजी बियर के तहत यह संशोधन किया गया है, जिसमें होटल में माइक्रो ब्रुरी लगाया गया है, जिसमें बियर का उत्पादन होता है. देश के 7 राज्यो में ऐसी स्थापना हुआ है.
2- उत्तर प्रदेश के होटल, रेस्टोरेंट, पब में पहले लाइसेंस फीस 25 हजार थी, जिसे बढ़ाकर ढाई लाख की गई है. लाइसेंस नवीनी करण के लिये 2 लाख रुपये लगेंगे. प्रतिदिन 600 लीटर 2.1 लाख लीटर प्रतिवर्ष से अधिक उत्पादन नहीं होगा.
3- वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़कर 500 रुपये किया जाना है, राज्य अंश में 100 रुपये की और वृद्धि की गई है. 79 से ऊपर के बुजुर्ग को पहले से ही 500 रुपये पेंशन दी जा रही है. 40 लाख लाभार्थी अभी पेंशन पा रहे है, 1 जनवरी से यह बढ़ा हुआ पैसा लागू होगा.
4- रायबरेली में एम्स के निर्माण चल रहा है, साल 2020 में निर्माण को पूरा करना है. वहां जर्जर घर पड़े है, उसे ध्वस्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा है. 76 आवासों को ध्वस्त किया जाएगा.
5- पीजीआई (PGI) के डॉक्टरों के उम्र सीमा को अब 2 साल बढ़ाया गया है, जिसे भर्ती के लिए 35 से 37 साल कर दिया है.
6- बेसिक शिक्षा में कक्षा के लिए सहायक शिक्षा के लिए बीटीसी के साथ अब शिक्षकों को बीएड करना होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )