CM ऑफिस में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन, मुख्यमंत्री बोले- पलायन को मजबूर किसान आज रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा

उत्तर प्रदेश में किसान की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय करने वाली योगी सरकार कृषि के साथ कृषक का विकास करने को लेकर बेहद गंभीर है. मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में आज किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. सीएम योगी ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करने के साथ उनका हौसला भी बढ़ाया. इस कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी और उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान मौजूद थे.


Also Read: सीएम योगी ने बदला अखिलेश सरकार का फैसला, अब बलिया तक बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे


सीएम योगी ने कहा कि ‘आप लोगों की मेहनत को सरकार बेकार नहीं जाने देगी. हम तो आपदा में भी आप सभी के साथ खड़े हैं. आपको फसल का उचित दाम दिलाना हमारा काम है. देश के अन्नदाता को खुश रखना ही पीएम नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है’.



सीएम योगी ने कहा कि ‘प्रदेश में कभी ऐसा समय भी था कि यहां का किसान पलायन कर रहा था. हरियाणा, दिल्ली व पंजाब के साथ ही उत्तराखंड जा रहा था. हमारी सरकार ने किसानों का पलायन रोका है. जो किसान कृषि से पलायन करने को मजबूर था वो आज रिकॉर्ड उत्पादन कर रहा है. 2 वर्ष पहले इसी उत्तर प्रदेश में किसान सरकारी उपेक्षा के साथ उदासीनता के कारण कृषि से पलायन करने पर मजबूर था. आज वही हमारा अन्नदाता किसान अपने परिश्रम से प्रदेश की धरती पर सोना उगलने का कार्य कर रहा है’.


Also Read: 7 फीट लंबी है राम की प्रतिमा, जानिए क्यों कहा जा रहा है इसे ‘कोदंड’ और क्या है इसकी खासियत


सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश कि ‘कोई भी चीनी मिल बंद नहीं होंगी. यह हमारे किसानों की आय का साधन है. हम तो यहां पर चीनी मिलों के आधुनिकीकरण के साथ-साथ डिस्टलरी भी स्थापित कर रहे हैं. यहां वर्ष 2011 से गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं हुआ था. हमने प्रदेश के गन्ना किसानों को 68 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है’.



Also Read: मोदी के चूल्हे से सेहतमंद हुईं सांसें, रोगियों पर हुए रिसर्च में बड़ा खुलासा


सीएम ने कहा कि ‘देश के अंदर किसान सम्मान निधि योजना से सर्वाधिक लाभ यूपी के एक करोड़ से अधिक किसानों को प्राप्त हुआ है. एक करोड़ से अधिक किसानों को ‘किसान सम्मान निधि’ की 2 किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं, प्रदेश के शेष किसानों के लिए भी हम व्यवस्था कर रहे हैं. यूपी ने विगत 2 वर्षों में रिकॉर्ड खाद्य उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त किया है. यह वही प्रदेश है जहां 2 वर्ष पहले किसानों की आत्महत्या के प्रकरण सामने आते थे. पहले किसानों को उपेक्षित किया जाता था लेकिन हमने किसानों को प्राथमिकता दी है’.


Also Read: पीएम मोदी ने नीति आयोग का किया पुनर्गठन, अमित शाह बने पदेन सदस्य


सीएम योगी ने बताया कि ‘किसान पाठशाला के विगत 2 संस्करणों में प्रदेश के सभी जनपदों के लगभग 15 हजार कृषि केंद्रों पर किसानों की आय को दोगुना करने व आधुनिक तकनीक के साथ ही कम लागत व अधिक उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. पंचायतीराज विभाग की योजनाओं का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास की धुरी बनाया जाए. साथ ही हर गांव का अपना सचिवालय हो ताकि ग्रामीणों की रोजमर्रा की गतिविधियों का प्रभावी निस्तारण ग्राम स्तर पर ही हो सके’.



Also Read: पीएम मोदी ने कमजोर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर खोला मोर्चा, 8 कमेटियां बना इन्हें सौंपी जिम्मेदारी


सीएम योगी ने कहा कि ‘प्रदेश के किसानों को किसान पाठशाला के माध्यम से खेती के विविधीकरण व उन्नत तकनीक की जानकारी देने के उद्देश्य से किसान पाठशाला आयोजन किया गया है. हमने प्रदेश के 2 करोड़ 33 लाख किसान का डाटा बैंक को तैयार करने के साथ ही केंद्र की योजनाओं को लागू करने का कार्यक्रम तैयार किया. वर्ष 2017 में जब किसानों ने हमारे हाथों में बागडोर सौंपी तो किसान हमारे एजेंडे में था. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद कि योजनाओं को भी यहां लागू नहीं किया गया. लंबे समय तक इसका खमियाजा हमारे किसानों को भुगतना पड़ा’.


Also Read: खाद पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे किसानों के खाते में डालेगी मोदी सरकार


इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ‘किसान के विकास में किसान पाठशाला का बड़ा योगदान रहा है. अब तो योजनाओं का पैसा किसानों के खाते में सीधे पहुंच रहा. प्रदेश सरकार के प्रयास से कृषि वैज्ञानिक आज खेतों तक पहुंच रहे है. प्रदेश का कृषि बजट 5 सौ करोड़ से बढाकर 2068 करोड़ किया गया है. किसान पाठशाला से बड़े पैमाने पर किसान लाभान्वित हुए. किसान पाठशाला के माध्यम से हम किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास कर रहे हैं’. बता दें यूपी कृषि विभाग की ओर से किसानों को उन्नत खेती की जानकारी के लिए रविवार को पाठशाला का आयोजन किया गया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )