महोबा: यूपी के महोबा में मंगलवार देर शाम एसपी आवास के पीछे पहाड़ी पर बजरंग दल कार्यकर्ता का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिवारजनों न इसे हत्या बताते हुए दूसरे समुदाय के 5 युवको पर आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर कर देर रात नामजद जावेद और शब्बी को गिरफ्तार कर लिया है. इलाके में तनाव की स्थिति है.
जानें पूरा मामला
मामला महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एसपी आवास के पीछे बनी कांशीराम कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवक राहुल वर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में पहाड़ी पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व राहुल का कालोनी में ही रहने वाले जावेद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि जावेद ने अपने 4 साथियों के साथ मृतक राहुल को घर से निकलकर जमकर पीटा था. जिसके बाद राहुल ने कोतवाली में सभी के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी थी और अपनी जान का ख़तरा भी बताया था. मगर इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अब राहुल का शव मिला है.
आपको बता दें कि मृतक राहुल बजरंग दल का वार्ड संयोजक है. राहुल की संदिग्ध शव पहाड़ी पर मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीँ बजरंग दल कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत पर देखते ही देखते बजरंग दल और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
राहुल की मौत से गुस्साएं कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस को जमकर कोसा. उधर माहौल बिगड़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल सहित एक ट्रक पीएसी भी आ गई. मृतक के परिवारजनों ने हत्या की शंका जताते हुए पूर्व में हुए विवाद को कारण बताया है. मृतक राहुल की मां रामदेवी और बहन बेबी बताती हैं कि कालोनी में ही रहने वाले जावेद का 13 वर्षीय पुत्र खो गया था, जिसे लेकर राहुल पर आरोप लगाकर सभी ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसकी पुलिस में भी लिखित शिकायत की गई थी मगर पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की और आज ये घटना हो गई.
वहीं, बजरंग दल के जिला सह संयोजक का आरोप है कि कुछ दिन पहले जावेद ने राहुल के घर जाकर धमकी दी थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था.
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामलें में दो सगे भाइयों सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर देर रात नामजद जावेद और शब्बी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस पूरे इलाके पर नजर बनाए रखे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )