टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की पत्नी ने हेजल कीच ने युवराज की सबसे बड़ी कमी को दुनिया के सामने उजागर किया है। बॉलीवुड में काम कर चुकीं हेजल ने गौरव कपूर के टीवी शो मिस फिल्ड पर इस बात का खुलासा किया कि युवराज सिंह में सबकुछ अच्छा है लेकिन एक कमी है। हेजल ने कहा कि युवराज कभी किसी के लिए बुरा नहीं बोलते और यह उनकी सबसे अच्छी आदत है लेकिन यहीं उनकी सबसे बड़ी कमी भी है। हेजल का कहना है कि युवराज सभी को एक ही नजर से देखते हैं। वह सामने वाले की हकीकत नहीं समझते। सामने वाला चाहे जैसा हो।वह सबसे प्यार करते हैं। युवराज दिल के अच्छे हैं.
Also Read: Asia Cup 2018 : भारत और अफगानिस्तान रोमांचक मैच हुआ टाई, मोहम्मद शहजाद बने मैन ऑफ दी मैच
हेजल ने यह भी बताया कि युवराज के कारण उन्हें कई तकलीफ भी उठानी पड़ी। हेजल बताती हैं कि उनकी शादी के कुछ समय बाद ही युवराज की टीम इंडिया में वापसी हो गई थी। हम शादी के बाद हनीमून के लिए गए और फिर उसके बाद युवराज को मैं महीन भर तक नहीं मिल पाई।
Also Read: हैरी पॉटर की तीनों सीरीज में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने किया था ये काम
हेजल कीच से युवराज सिंह की सबसे पसंदीदा पारी के बारे में पूछे जाने उन्होंने बताया कि उन्हें जनवरी 2017 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 150 रनों की पारी सबसे ज्यादा पसंद है। इस दौरान हेजल भी स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भारत को 15 रन से जीत हासिल हुई थी। युवराज ने आखिरी बार जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से वनडे मैच खेला था।बता दें कि 36 वर्षीय युवराज ने 40 टेस्ट मैच,304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं।
Also Read: Asia Cup 2018 : महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाज कुलदीप को इशारे में कहा- बॉलिंंग करेगा या हटवा दूं?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )