Video: VVIP नशे में धुत DM अमेठी, जूते में लग गयी मिट्टी तो मजदूर को बुलाकर हाथों से करवाया साफ

सियासतदान हों या आला अफसर वीवीआइपी कल्चर की गिरफ्त में अक्सर देखे जाते हैं. इस नशा में धुत होकर कुछ ऐसा कर देते हैं कि उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी से आ रहा है. जहां जिलाधिकारी मजदूर के हाथों अपने जूतों की मिटटी साफ़ करवाते नजर आ रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो मंगलवार का है, जब जिलाधिकारी डॉ. राम मनोहर मिश्र (DM Amethi Ram Manohar Mishra) मुसाफिरखाना के नेवादा स्थित बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. वीडियो के मुताबिक़ अधिकारी डीएम को कार्ययोजना के बारे में अवगत करा रहे होते हैं उसी दौरान डीएम साहब के जूते में कुछ मिटटी लग जाती है. वहीं एक शख्स उन्हें इस बारे में बताता है जिसके बाद डीएम साहब वहां खड़े एक मजदूर से जूते साफ़ करने को कहते हैं.


वीडियो में वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है मजदूर अपने हाथों से डीएम साहब के जूते में लगी मिट्टी साफ़ करने लगता है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग जमकर डीएम की आलोचना कर रहे हैं. जिस कारण यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है.


Also Read: बॉलीवुड सिंगर हार्ड कौर का विवादित पोस्ट, CM योगी को ‘Orange Rapeman’ और मोहन भागवत को बताया पुलवामा अटैक का जिम्मेवार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )