Bigg Boss 14: ‘गेम शो बनता जा रहा है रिजॉर्ट’.. राहुल की एंट्री पर इस कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस पर उठाए सवाल

बिग बॉस में चैलेंजर्स की एंट्री के बाद से लोग काफी इंटरेस्ट के साथ शो देख रहे हैं। हाल ही में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। जिनमे निक्की तंबोली और राहुल वैद्य शामिल हैं। राहुल की एंट्री के बाद जान कुमार सानू ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने शो रिजॉर्ट बताया है। जिसमे वेकेशन मनाकर कोई भी वापस जा सकता है।


जान ने किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही जान कुमार सानू शो से बेघर हो गए थे। जिसके बाद अब जाकर उन्होंने कुछ ट्वीट किया है। जान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, यार ये कमाल है। वेकेशन के बाद राहुल वैद्य वापस आ गया। काश हमें भी वेकेशन मिलता ऐसे। @pavitrapunia_@shardulpandit11


जान ने इस ट्वीट में चैनल को भी टैग करते हुए लिखा- बिग बॉस बड़ा रिजॉर्ट बनता जा रहा है। इसपर शार्दुल पंड‍ित ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘भाई तू ही जा, निक्की तंबोली तो है मेरा तो वैसे भी कौन मजनू।


राहुल की हो चुकी है एंट्री

बिग बॉस के घर में अपनी दोबारा एंट्री पर राहुल वैद्य ने कहा था कि उन्होंने शो छोड़कर बहुत बड़ी गलती की थी, जिसका उन्हें अहसास है। लेकिन सलमान उनके इस रवैये से खुश नहीं थे और उन्होंने राहुल वैद्य की खूब क्लास ली। उन्होंने राहुल वैद्य से कहा से कहा कि बिग बॉस को बीच में ही छोड़कर वह अन्य घरवालों के मुकाबले न सिर्फ मेंटली वीक साबित हो चुके हैं, बल्कि शो से भागे हुए भी हैं। वहीं राहुल वैद्य ‘बिग बॉस 14’ में दोबारा एंट्री कर चुके हैं और अपने असली तेवर दिखा दिए हैं।


Also read: Bigg Boss 14: विकास पर संगीन इल्जाम लगाकर अर्शी ने घर में काटा हंगामा, बोलीं- तूने टच क्यों किया, पड़ता तेरे मुंह पर तमाचा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )