हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में मी टू अभियान का समर्थन देते हुए एक ट्विट पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि किसी भी महिला के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और गलत आचरण के खिलाफ हूं। खासकर उसके कार्यस्थल पर। ऐसे कृत्य को तुरंत संबंधित अधिकारियों के नोटिस में लाया जाना चाहिए और इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए या फिर कानून का सहारा लिया जाना चाहिए। #Me Too लिस्ट में बॉलीवुड के 12 सेलिब्रिटी अब तक शामिल- बलात्कार जैसे संगीन आरोप
Also Read: आलोक नाथ पर लगे आरोपों पर रेणुका शहाणे ने तोड़ी चुप्पी, बताया हैरान कर देने वाला काला सच
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- महिलाएं, बच्चे और समाज के कमजोर वर्ग को विशेष सुरक्षा की जरूरत है। बड़े-बड़े कार्यस्थलों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को देखना सबसे ज्यादा उत्साहजनक रहा है। यह हमारे लिए बेहद शर्म की बात होगी यदि हम उन्हें वह इज्जत और सुरक्षा ना दे पाए जिसकी वे योग्य हैं।
बहरहाल, एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने बिग बी के इस पोस्ट पर आपत्ति जताई और लिखा- यह अब तक का सबसे बड़ा झूठ है। सर, फिल्म पिंक रिलीज हो कर जा चुकी है और आपकी जो एक्टिविस्ट वाली इमेज है वो भी जाने वाली है। सच बहुत जल्द सामने आएगा। उम्मीद कर रही हूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि नाखून कम पड़ जाएंगे। कोई शक नहीं कि मी टू अभियान बॉलीवुड इंडस्ट्री में भयानक शक्ल ले चुका है। एक के बाद एक कई बॉलीवुड निर्देशक, निर्माता और एक्टर इसकी गिरफ्त में हैं। नाना पाटेकर से लेकर साजिद खान, आलोक नाथ, सुभाष घई.. सभी के नाम इस लिस्ट में शामिल है।
Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )